UP News: भाजपा सांसद के बहनोई को बम से उड़ाने की धमकी, गब्बर समेत चार आरोपियों पर मुकदमा

goons bomb threats to brother-in-law of BJP MP Dharmendra Kashyap in Bareilly

प्रतीकात्मक

विस्तार


बरेली के आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के बहनोई अधिवक्ता व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुकदमों में कानूनी पैरवी करने से बौखलाए दबंगों ने धमकी दी है। सांसद ने एसएसपी से शिकायत की तो आरोपी गब्बर समेत चार लोगों के खिलाफ सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीबीगंज के ठिरिया ठाकुरान निवासी जयपाल सिंह एडवोकेट सांसद धर्मेंद्र कश्यप के बहनोई हैं। उन्होंने बताया कि गांव निवासी गब्बर उर्फ शिवकुमार क्षेत्र में रंगदारी वसूलता है। 15 अगस्त को उनके छोटे भाई अजयपाल सिंह (प्रधान के पति) जब गांव के स्कूल में ध्वजारोहण कर रहे थे तो गब्बर व उसके साथियों ने हमला कर दिया था। राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया था। इस मामले में गब्बर और उसके गुर्गों पर रिपोर्ट लिखी गई थी। जयपाल सिंह कई मुकदमों में गब्बर के खिलाफ पैरवी कर रहे हैं। इस कारण वह जयपाल सिंह से रंजिश मानता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *