Up news: कारागार मंत्री का बेटा नहीं पंहुचा अपनी ही शादी में, दुल्हन को रातभर दिलासा देते रहे धर्मवीर प्रजापति

उत्तर प्रदेश में एक मंत्री के बेटे की शादी की जबरदस्त चर्चा है, खासबात यह है कि शादी हुई ही नहीं। कारागर मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की शुक्रवार को शादी थी लेकिन लड़की पक्ष मैरिज हॉल में इंतजार ही करता रह गया।

Agra

oi-Shivam Gaur

Google Oneindia News
Up news: Jail ministers son did not reach his own wedding, Dharamveer Prajapati kept consoling the bride all night

उत्तर प्रदेश में एक मंत्री के बेटे की शादी की जबरदस्त चर्चा है, खासबात यह है कि शादी हुई ही नहीं। मंत्री का बेटा अस्पताल में किन कारणों से रहा इसके भी अलग अलग जुबान पर अलग अलग कारण हैं। लेकिन दुल्हन और घरवाले रातभर मिले आश्वासनों में इंतजार ही करते रह गए। चूंकि मामला बड़ी राजनैतिक हैसियत के नेता का है तो इसके टूल पकड़ने की भी संभावना है। साथ ही सत्ताधारी दल बीजेपी की भी आंख की किरकिरी बन सकता है। दरअसल प्रदेश सरकार में कारागर मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की शुक्रवार को शादी थी लेकिन लड़की पक्ष मैरिज हॉल में इंतजार ही करता रह गया।

Up news: Jail ministers son did not reach his own wedding, Dharamveer Prajapati kept consoling the bride all night

दूल्हा नहीं पंहुचा बरात लेकर
धर्मवीर प्रजापति प्रदेश सरकार में कारागर मंत्री हैं। खेड़ा हाजीपुर, खंदौली के रहने वाले हैं। उनके तीसरे बेटे दिलीप की शादी गांव मुड़ी जहांगीरपुर, आगरा जलेसर रोड से तय हुई थी। शुक्रवार को प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रतापति के बेटे दिलीप की शादी थी और खंदौली के माया वा​टिका में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी। दुल्हन पक्ष सुबह से ही माया वाटिका में तैयारी में जुटे हुए थे, रात आठ बजे के बाद भी बारात के न आने पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से फोन पर बात की, उन्हें बताया गया कि बारात अभी कुछ देर में ही पहुंच जाएगी लेकिन रात 10 बजे के बाद भी बारात नहीं पहुंची। जब रात तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से फोन पर बात की, उन्हें बताया गया कि दूल्हा दिलीप का ब्लड प्रेशर कम हो गया है, उसकी तबीयत बिगड़ गई है और अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Up news: Jail ministers son did not reach his own wedding, Dharamveer Prajapati kept consoling the bride all night

अस्पताल में एडमिट होने की कही बात
जानकारी अनुसार दिलीप को नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, देर रात हॉस्पिटल से दिलीप को छुटटी मिल गई। उधर बारात में दूल्हे का इंतजार होता रहा लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में चर्चा है कि दिलीप अभी शादी नहीं करना चाहता है। वहीं इस मामले में मंत्री के बेटे और दिलीप के भाई चंद्रमोहन का मीडिया से कहना है कि ​कई दिनों से फेफड़ों में संक्रमण था, ब्लड प्रेशर शुक्रवार को कम हो जाने पर इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, रात को छुटटी भी मिल गई।

बड़ा हादसा: Agra के जयपुर हाईवे रोड पर एक ट्रक और फाॅर्स ट्रैवलर की भीषण टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौतबड़ा हादसा: Agra के जयपुर हाईवे रोड पर एक ट्रक और फाॅर्स ट्रैवलर की भीषण टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

English summary

Up news: Jail minister’s son did not reach his own wedding, Dharamveer Prajapati kept consoling the bride all night

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *