UP News: कटहल तोड़ने के विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, भाई को भी किया अधमरा, गांव में चार थानों की फोर्स तैनात 

हाइलाइट्स

कटहल तोड़ने के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
भाई को बचाने पहुंचे युवक को भी दबंगों ने जमकर पीटा
पिटाई करके भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया

कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाने के विशुनपुर बरियापट्टी गांव में कटहल तोड़ने के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. भाई को बचाने पहुंचे युवक को भी दबंगों ने जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिकअप से आये दबंगों ने घटना को अंजाम दिया. पिटाई करके भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में चार थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

विशुनपुरा थाने के विशुनपुर बरियापट्टी गांव के बहपुरवा टोला निवासी गामा यादव ने अपने कटहल के बाग को एक माह पहले कसया थाने के बतरौली निवासी सुभाष कुशवाहा के हाथों बेच दिया था. एक माह बीतने के बाद जब सुभाष कटहल तोड़ने नहीं आये तो गामा ने अपने गांव के रहने वाले बृजेश चौहान को बेच दिया. बृजेश कटहल तोड़ने बगीचे में गए ही थे कि इसी बीच पिकअप से सुभाष अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसके बाद सुभाष और उनके साथियों ने बृजेश और उसके भाई संदीप पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. दबंगों ने लाठियों से पीट-पीटकर बृजेश को मौत के घाट उतार दिया, जबकि मृतक के भाई संदीप को अधमरा कर दिया.

मारपीट की खबर पूरे गांव में फ़ैल गई, जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पहुंचे, लेकिन हमलावर भागने लगे. इस बीच ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को अपनी गिरफ्त में ले लिया, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में तनाव को देखते हुए चार थाने की फोर्स तैनात कर दिया गया. सीओ तमकुही जितेंद्र कालरा ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं.

Tags: Kushinagar Crime News, Kushinagar news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *