UP IAS Transfer : तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले, हेमंत राव बने राजस्व परिषद के अध्यक्ष

UP IAS Transfer: Three IAS officers transferred, Hemant Rao becomes Chairman of Revenue Council

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है।  वह साल 1996 बैच के हैं। इसी प्रकार नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।  वह 1992 बैच के ऑफिसर हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे।

143 उपनिरीक्षक बने निरीक्षक

डीजीपी मुख्यालय ने 100 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, 188 उपनिरीक्षकों को अलग-अलग मामलों में दिए गए लघु एवं दीर्घ दंड और सत्यनिष्ठा अप्रमाणित होने की वजह से प्रोन्नति के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया है। राजधानी में तैनात जिल उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है, उनमें संतोष कुमार गौड़, मोहम्मद जावेद, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णचंद्र मिश्रा, मनोज कुमार व शहीद अहमद शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *