UP Budget 2024: बजट में आगरा मेट्रो को रफ्तार, मिली 346 करोड़ रुपये किस्त

Up budget 2024 Agra Metro gets speed in budget gets installment of Rs 346 crore

आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में बन रही मेट्रो ट्रेन के लिए प्रदेश के बजट में 346 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस धनराशि से मेट्रो ट्रेन के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। आगरा में 29.4 किमी के ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन चलेगी। 6 किमी का प्राथमिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। अगले महीने में मेट्रो ट्रेन रफ्तार भरेगी।

मेट्रो के लिए 29.4 किमी ट्रैक बनाया जा रहा है। इसका दो चरणों में कार्य होगा और 27 स्टेशन होंगे। पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा है। इसकी दूरी करीब 14 किमी है और 13 स्टेशन हैं। दूसरा कॉरिडोर 15.4 किमी का है। ये आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक है, इसमें 14 स्टेशन हैं। ये एलिवेटेड ट्रैक होगा। इसका निर्माण कार्य चल रहा है। ताजपूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक बनकर तैयार भी हो गया है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो का कुल बजट करीब 8300 करोड़ रुपये हैं। इसमें से यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से 50 फीसदी लोन मिला है। बाकी की धनराशि राज्य और केंद्र सरकार साझा वहन करेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने बजट में किस्त जारी की है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *