प्रयागराज. UP Board 10th 12th Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा जारी है. जिसमें प्रथम पाली में हाई स्कूल की हेल्थकेय, रिटेल ट्रेडिंग और इंटरमीडिएट की संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला की परीक्षा आयोजित हुई. जबकि द्वितीय पाली में हाईस्कूल की मोबाइल रिपेयर और इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. इंटरमीडिएट की परीक्षा में आज प्रदेश में 05 छात्र व 02 छात्राओं को मिलाकर कुल 07 नकलची पकड़े गए.
वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दोनों पालियों में मिलाकर 01 लाख 05 हजार 018 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. प्रथम पाली में हाई स्कूल की हेल्थकेय,रिटेल ट्रेडिंग और इंटरमीडिएट की संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला की परीक्षा आयोजित हुई. जबकि द्वितीय पाली में हाई स्कूल की मोबाइल रिपेयर और इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई.
यहां मिली संदिग्ध गतिविधि
आज पहली पाली में कुल 07 हजार 774 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 22 लाख 65 हजार 350 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 01 लाख 04 हजार 771 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. आज यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा 544 परीक्षा केंद्रों और द्वितीय पाली की परीक्षा 8229 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा में प्रयागराज के एक विद्यालय पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई. विद्यालय कोड संख्या 2006 पंडित राम कैलाश त्रिपाठी इंटर कॉलेज सिरौठी दोहथा मांडा में केंद्र व्यवस्थापक व संबंधित कक्ष निरीक्षक को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने ये जानकारी दी.
.
Tags: UP Board, UP Board Exam
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 19:34 IST