UP Board Exam 2024: कल पूरे प्रदेश में सिर्फ नौ छात्र देंगे इस विषय की परीक्षा

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा अपने आखिरी दौर में है. बुधवार 6 मार्च को हाईस्कूल के चित्रकला एवं रंजन कला विषय की परीक्षा है. जिसमें 25 लाख से अधिक बच्चे शामिल हों. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 8266 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. दोनों पालियों में परीक्षा के लिए कुल 8,06,642 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

यूपी बोर्ड कल की परीक्षा के लिए भी व्यापक तैयारी की है. पहली पाली में हाईस्कूल के चित्रकला, रंजन कला विषय एवं इंटर की काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प व व्यावासिक वर्ग की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में हाईस्कूल परीक्षा 8266 केंद्रों पर होगी. इंटर की 1367 केंद्रों पर होगी. हाईस्कूल में 25,17,778 एवं इंटर में 34,948 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पूरे प्रदेश में नौ छात्र देंगे आईटी विषय की परीक्षा

द्वितीय पाली हाईस्कूल में आईटी विषय की परीक्षा छह केंद्रों पर होगी. इसमें मात्र 9 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसी प्रकार इंटर में इतिहास एवं कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा होगी. इसके लिए कुल 6676 केंद्र बनाए गए हैं. इंटर में 2,53,907 परीक्षार्थी हैं. इधर आज प्रथम पाली हाईस्कूल एव इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गई. हाईस्कूल में 47,447 एवं इंटर में 19,253 गैरहाजिर रहे. सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनी रही.

Tags: Board exam news, UP Board Exam, UP Board Examinations

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *