UP Board Exam 2023 : बोर्ड की परीक्षा में आजमाएं ये लास्ट मिनट टिप्स! अंग्रेजी के पेपर में मिलेंगे अच्छे अंक

रजनीश यादव/प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा का फाइनल शेड्यूल आ गया है. बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों पर बेहतर करने का काफी प्रेशर होता है. इसी तनाव के कारण कई बार छात्र अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते है. अक्सर छात्र लिटरेचर के पेपर की तैयारी को बेहद हल्के में लेते हैं और नतीजा यह होता है कि छात्रों को परीक्षा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अंग्रेजी के पेपर की तैयारी के लिए छात्रों को कुछ विशेष टिप्स और स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करना चाहिए. अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता अजय यादव छात्रों को इंग्लिश के पेपर के लिए लास्ट मिनट स्ट्रेटेजी के विषय में जानकारी दे रहे हैं. इन बातों को ध्यान में रख कर छात्र बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं.

राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता अजय यादव बताते हैं कि अंग्रेजी विषय में अनसीन पैसेज 15 नंबर का आता है. जिस पर छात्रों को अच्छे से कमांड करना चाहिए. छात्र परीक्षा से पहले कम से कम पांच अनसीन पैसेज का अभ्यास करें. इसके बाद आर्टिकल और लेटर राइटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए. किसी भी भाषा को बेहतर ढंग से जानने और सीखने के लिए उसके व्याकरण का ज्ञान होना भी उतना ही आवश्यक है. लिखने का प्रयास करते समय व्याकरण पर खास तौर पर फोकस करें. ऐसा करेंगे तो आपकी लेखनी तो शुद्ध होगी ही और साथ ही आपको एग्जाम में अच्छे अंक भी मिलेंगे.

ऐसे बढ़ेगी लिखने की स्पीड
अजय यादव बताते हैं कि एग्जाम से पहले पत्र, एप्लीकेशन और लेख लिखकर जरूर प्रैक्टिस करें. कोशिश करें कि आप पत्र, एप्लीकेशन और अन्य राइटिंग कंटेंट को लिखते रहने से आपकी लिखने की स्पीड तो बनी रहेगी ही और साथ ही एग्जाम के दिन बिल्कुल भी भार नहीं पड़ेगा. रात को सोने से पहले भी छात्र एक बार अपनी लेखनी को जरूर चेक कर लें.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अजय यादव बताते हैं कि परीक्षार्थियों की कोशिश होनी चाहिए की पिछले 5 सालों का अंसाल्व पेपर अवश्य हल करें. इसके अलावा छात्रों को 3 घंटे 15 मिनट का समय लगाकर स्कूल में तैयार मॉडल पेपर को अवश्य सॉल्व करना चाहिए. सॉल्व करने के बाद अपने विषय के अध्यापक से चेक करवालें. इससे परीक्षार्थियों को अपना मूल्यांकन करने में आसानी होगा. परीक्षा के एक माह पहले से ही इस रणनीति को फॉलो करना चाहिए. साथ ही परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि लिखते समय उनसे स्पेलिंग की गलती बिल्कुल भी ना हो. स्पेलिंग गलत होने पर चेक करने वाले टीचर की नजरों में कॉपी आ जाती है.

Tags: Allahabad news, Local18, UP Board Exam, UP Board Examinations, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *