UP Board Exam: परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की ‘तीसरी आंख’ ने क्‍या देखा, कई की कुर्सी खतरे में

उत्‍तर प्रदेश में हो रही बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लगी तीसरी आंख ने कई खामियां पकड़ी हैं. जिसके बाद कई केंद्र व्‍यवस्‍थापकों की कुर्सियां खतरे में पड़ गई हैं, तो कई केंद्रों पर डिबार होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, 4 मार्च को यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान छह परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. बता दें कि यूपी बोर्ड मुख्‍यालय में एक कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग होती है. आज परीक्षा के दौरान इटावा व अलीगढ़ के एक-एक और आगरा व प्रयागराज के दो-दो परीक्षा केंद्रों पर कैमरे में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी.

जिसके बाद यूपी बोर्ड की ओर से केंद्र व्यवस्थापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन केंद्र व्यवस्थापकों से दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर परीक्षा केंद्रों को डिबार यानि ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी गई है. इसके अलावा आगरा के एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र के कॉपी लेकर भागने का मामला भी सामने आया है जिस पर एक्शन लिया गया है.

आगरा के मां चंद्रबली रामजीलाल इंटर कॉलेज नगला बहरावती को डिबार यानि ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. यहां पर 2 मार्च को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र से फरार हो गया था, इसके बाद भी केंद्र व्यवस्थापक की ओर से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि प्रकरण को छिपाने का प्रयास किया गया. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने के मद्देनजर कई सख्‍त कदम उठाए गए हैं.

Tags: UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations, UP news, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *