UP Board Exam: छोटे भाई की जगह 10वीं हिंदी का पेपर देते पकड़ा गया युवक, FIR

हाइलाइट्स

हरदोई में छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देते धरा गया मुन्ना भाई
सांडी थाना क्षेत्र के श्री दीनानाथ बीपी इंटर कॉलेज निंभापुर का मामला

हरदोई. हरदोई के सांडी में अपने भाई के स्थान पर यूपी बोर्ड का पेपर देने पहुंचे एक मुन्नाभाई को बैच ने पकड़ा. यह मुन्नाभाई कक्ष में बैठकर हाईस्कूल हिंदी का पेपर दे रहा था. इसी बीच वहां पहुंची बैच ने सभी के एडमिट कार्ड को चेक किया, तभी एक युवक ने अपना नाम गलत बताया और उसके एडमिट कार्ड पर फोटो दूसरा लगा था. इसके बाद बैच ने उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

सांडी थाना क्षेत्र के श्री दीनानाथ बीपी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर बनाया गया है. बोर्ड परीक्षा गुरुवार से पूरे उत्तर प्रदेश और हरदोई जनपद में शुरू हुई है. नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन ने तमाम दावे किए है. वाबजूद इसके बोर्ड परीक्षा पर नकल माफिया हावी दिखाई दे रहे है. बिलग्राम के जरौली नेवादा निवासी मानूस पुत्र अनवारूल ने RL स्कूल सांडी से यूपी बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरा था. इसके बाद उसका सेंटर सांडी थाना क्षेत्र के नीभापुर में श्री दीनानाथ बीपी इंटर कॉलेज में पहुंचा. जहां परीक्षा देने के लिए मानूस के स्थान पर उसका बड़ा भाई युनूस पहुंच गया. केंद्र व्यवस्थापक द्वारा की गई जांच में उसे हरी झंडी मिली और वह पेपर देने के लिए कक्ष तक पहुंच गया.

इसके बाद जिला स्तरीय बैच स्कूल की जांच करने पहुंची और सेंटर पर छात्रों के एडमिट कार्ड चेक किए. जिसमें युनूस ने अपना नाम मानूस बताया और उसका एडमिट कार्ड पर फोटो भी गलत पाया गया. इसके बाद बैच ने संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिर पूछताक्ष में उस मुन्नाभाई ने अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देना स्वीकार किया. पुलिस ने नकल विरोधी अभियान के तहत आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

Tags: Hardoi News, UP Board Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *