UP Board: 16 मार्च से होगा हाईस्कूल-इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन, चार कॉलेज में होंगी कॉपी चेक

UP Board High School-Inter copies will be evaluated from March 16

यूपी बोर्ड परीक्षा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा। अलीगढ़ जिला मुख्यालय पर अग्रसेन इंटर कॉलेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सर्वदानंद ने बताया कि अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में 2 लाख 31 हजार 965 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। यहां पर 110 उप प्रधान परीक्षक और 1064 परीक्षकों की तैनाती की गई है। एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ को 1 लाख 46 हजार 911 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सौंपा गया है। यहां पर 51 उप प्रधान परीक्षक और 518 परीक्षकों की तैनाती की गई है। रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज अलीगढ़ को 1 लाख 68 हजार 319 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिया गया है। यहां 105 उप प्रधान परीक्षक और 1026 परीक्षकों की तैनाती की गई है। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज को 1 लाख 15 हजार 473 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिया गया है। यहां पर 52 उप प्रधान परीक्षक और 510 परीक्षकों की तैनाती की गई है। मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक होगा।

 

डीआईओएस ने कहा है कि नियुक्त किए गए समस्त उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों की नियुक्ति का आदेश नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या-38 से प्राप्त किया जा सकता है। मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों व प्रधानाचार्यों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में 15 मार्च को प्रशिक्षण दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *