मुरादाबाद में यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर बाहर आते परीक्षार्थी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हो जाएंगी। परीक्षाएं संपन्न हो जाने के साथ ही अब शिक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दो कॉलेजों में होने वाले मूल्यांकन के लिए शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 71 कॉलेजों में 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। करीब 12 दिन परीक्षाएं चलीं। इस परीक्षा में करीब 48 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से करीब 22 सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां की गई थीं। अब यह परीक्षाएं खत्म होने जा रही हैं।
शनिवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा का आखिरी दिन है। आखिरी दिन वैकल्पिक विषयों के साथ ही दसवीं की उर्दू और इंटर की संस्कृत की परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए तैयारियां की गई हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने अब 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख भी घोषित कर दी है।
मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राजकीय रजा इंटर कॉलेज में कराया जाएगा। जबकि दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज में कराया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से मूल्यांकन कराने के लिए परीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मूल्यांकन केंद्रों पर उचित प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से प्रस्तावित हैं। आदेश मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मूल्यांकन दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। – मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक