दोषमुक्त चरन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में हत्या के 18 साल पुराने मामले में कोर्ट ने आरापियों को बरी कर दिया है। एडीजे प्रथम चंद्रभान सिंह ने दोनों हत्यारोपियों चरन यादव व नृपत यादव को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। आरोपी बोले, विवेचक ने गलत फंसा दिया। विवेचना में चश्मदीद गवाह फर्जी पाए गए। कहा कि विवेचक के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।