UP: हरदोई की लुटेरी दुल्हनें, तीन पर दर्ज हुई जालसाजी की रिपोर्ट, अब मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के सहारे है पुलिस

Robber brides of Hardoi, report of forgery registered on three, now police is on the basis of mobile call reco

हरदोई की लुटेरी दुल्हनें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले में टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल गांव में ससुरालीजनों को नशीली खीर खिलाकर नकदी, जेवर लेकर भागीं दो लुटेरी दुल्हनों समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला है।

शादी कराने वाले बिचौलिए के मोबाइल की सीडीआर के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास हो रहा है। खास बात यह है कि प्राथमिक जांच में बिचौलिए का आधार कार्ड फर्जी होने की बात भी सामने आई है। भड़ायल गांव निवासी सगे भाई कुलदीप और प्रदीप की शादी सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के जालिमपुर गांव निवासी राजकुमार ने दो बहनों से तय की थी।

कुलदीप का दावा है कि मां ने शादी कराने के लिए 78 हजार रुपये नकद और दो हजार रुपये फोन-पे से बिचौलिए राजकुमार को दिए थे। मंगलवार को राजकुमार आरती और पूजा नाम की दो युवतियों को लेकर आया। आरती की शादी कुलदीप से और पूजा की शादी प्रदीप से करा दी गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *