UP: हत्या करने आये अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, एनकाउंटर में 4 घायल, सभी को लगी गोली

मथुरा. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत देर रात मथुरा की स्वाट टीम, फिरोजाबाद की एसओजी टीम ने वृंदावन पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में हत्या की साजिश रचते 11 बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस के साथ क्रास फायरिंग में चार सुपारी किलर भी घायल हुए हैं
जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक गाड़ी समेत बड़ी संख्या में अवैध असलहा बरामद किया है. बताया जाता है कि नगर के पानीघाट इलाके स्थित किशोरी कुंज पर स्वामित्व को लेकर महंत का अपने पुत्र से विवाद चल रहा है.

इस केस में कई मुकदमे न्यायालय में लंबित हैं. पुलिस के अनुसार महंत का पुत्र केशव दास जो इन दिनों एक आपराधिक मामले में बिहार की जेल में बंद है ने सोमवार को मथुरा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी के दौरान उसने अपने पिता की हत्या और आश्रम में डकैती कराने के उद्देश्य से बाहरी बदमाशों से संपर्क साधा. इसकी भनक पुलिस को मुखबिर के माध्यम से हो गई. इस पर फिरोजाबाद स्क्वायड टीम और वृंदावन पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की छानबीन शुरू की, जिसमें पुलिस को ये सफलता मिली.

सिटी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बदमाशों के पानीगांव खादर में इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने देर रात बदमाशों की घेराबंदी कर ली. बदमाशों द्वारा बचकर भागने के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसकी क्रास फायरिंग में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है. उनकी पहचान विपिन, टीटू, राज सिकरवार, अजय के रूप में हुई है. इनमें टीटू शातिर किस्म का अपराधी है. उस पर 8 मुकदमे विचाराधीन हैं जबकि अन्य बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में रिकेश कुमार, आदित्य कुमार, प्रवीण, अवनीश बिहार के रहने वाले हैं जबकि कदी सलमानी, सोहन और सोनू उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

Tags: Mathura news, Police encounter, Up crime news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *