UP: सीने में धंसी थी गोली… खून की उल्टियां कर रहा था बेटा, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल; हकीकत सुन रह गए सन्न

family young man admitted to hospital who injured by bullet in chest In Mainpuri

जिला अस्पताल में भर्ती घायल कृष्णकांत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बृहस्पतिवार की दोपहर युवक खून की उल्टियां करने लगा। उसे खून की उल्टी करते देख परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच में पता चला कि उसके सीने में गोली लगी है। यह सुन परिजन के होश उड़ गए। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

घटना कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरा गांव की है। गांव निवासी कृष्णकांत (32) बृहस्पतिवार की दोपहर घर के कमरे में था। घर के सभी लोग छत पर थे। छत से नीचे आए तो देखा कि कृष्णकांत खून की उल्टियां कर रहा था। परिजन  उसे लेकर आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे। यहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर कर दिया।

चिकित्सकों ने बताया कि उसके सीने में गोली लगी है। यह सुनकर परिजन सन्न रह गए। वहीं परिजन का कहना है कि घर के सभी लोग छत पर थे। उन्होंने गोली चलने की कोई आवाज नहीं सुनी। खून की उल्टी करता देख उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक को गोली लगने को लेकर परिजन कोई जानकारी नहीं दे सके। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मीमो भेजकर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *