मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सीएम योगी ने मंगलवार को शहरी विकास से जुड़ी 11000 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में कहा कि 2017 के बाद शहरों में विकास की गति तेज हुई है। साफ-सफाई, पथ प्रकाश, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति समेत तमाम नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया गया है। 112 नए नगर निकायों का गठन हुआ। तीन नए नगर निगम और नगर पालिका परिषद व नई नगर पंचायतें गठित हुईं, उनके क्षेत्रफल को बढ़ाया गया। स्मार्ट सिटी व अमृत मिशन के साथ ही ऐसी तमाम स्कीमें लाई गईं, जिनकी ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से शहरों में आबादी बढ़ रही है, उसे देखते हुए अगले पांच साल के लिए कार्य योजना तैयार करके शहरों के विकास पर ध्यान दें। 2017 में 24 फीसदी आबादी नगरीय क्षेत्रों में रहती थी, आज यह आबादी 30 फीसदी है और आने वाले पांच वर्ष में उप्र में यह आबादी 40 फीसदी पहुंच जाएगी। इसलिए शहरों के विकास पर खास तौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने नगर निकायों को वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए आय के साधन बढ़ाने पर फोकस करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने आकांक्षी नगर निकायों में नियुक्त सीएम अर्बन फेलो को टैबलेट भी दिए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक बार फिर मोदी सरकार चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 हजार करोड़ की यह परियोजना पीएम के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है, जहां सभी नगर निगम वाले 17 शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है और एक साथ छह शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। वाराणसी के बाद शाहजहांपुर में भी रोपवे प्रारंभ करने की तैयारी है।
पीएम ने कुंभ और अयोध्या का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण और अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने लखनऊ-गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत के प्रयागराज तक विस्तार पर कहा कि इस बार तो कुंभ का मेला होने वाला है। ऐसे में इस ट्रेन का महत्व और बढ़ जाएगा। पीएम ने अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार विरासत के साथ विकास के मंत्र को आत्मसात करते हुए आस्था से जुड़े पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। देश में रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, जैन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेनें चल रही हैं। आस्था स्पेशल ट्रेनें देश भर से रामभक्तों को अयोध्या तक ले जा रही हैं। अब तक करीब 350 आस्था ट्रेनें चली हैं और इनके माध्यम से 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के दर्शन किए हैं।