सलीम शेरवानी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम इकबाल शेरवानी ने भी समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पद छोड़े जाने का पत्र रविवार को ही भेजा है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि प्रयागराज निवासी सलीम शेरवानी एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं, कुछ नजदीकी नेताओं ने उनके भाजपा के संपर्क में भी होने की बात कही है।
सलीम शेरवानी की गिनती पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती रही है। वह बदायूं सीट से पांच बार सांसद रहे चुके हैं। 2019 के चुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के चुनाव हारने के बाद सलीम को उम्मीद थी कि सपा इस बार उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, लेकिन अखिलेश यादव ने उस सीट से अपने भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया।
हालांकि, इसके बाद राज्यसभा में सलीम शेरवानी को भेजे जाने की चर्चा हुई, लेकिन इस बार भी सपा ने उन्हें तवज्जों नहीं दी। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया।