UP: सर्दी का सितम… ठंड लगने से बेहोश हुई छात्रा; डीएम के आदेश पर स्कूलों में 28 जनवरी तक छुट्टी

UP school closed news student unconscious due to cold all school holiday till 28th January

स्कूल में बेहोश हुई छात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी में मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद सभी स्कूल खुले तो प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने पहुंच गए। सुबह से मौसम खराब होने के बाद भी छात्र-छात्राएं स्कूल गए थे। बरहा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा चार की एक छात्रा ठंड लगने से अकड़कर बेसुध हो गई। इससे स्कूल में खलबली मच गई।

शिक्षकों ने उसे कुर्सी पर बैठाकर अलाव के सहारे गर्माहट पहुंचाने की कोशिश की, हाथों की मालिश की। तब जाकर छात्रा होश में आ सकी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं के स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहेंगे। 

लंबे अवकाश के बाद खुले थे स्कूल 

जिला प्रशासन ने शीतलहर के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया हुआ था। मंगलवार से स्कूल सुबह दस बजे से खोलने के आदेश थे। सुबह जब स्कूल खुला तो गांव बरहा की छात्रा निशा भी कड़ाके की सर्दी में अपने स्कूल बरहा कंपोजिट विद्यालय पहुंच गई। स्कूल जाने पर वह कुछ ही देर में ठंड से कांपने लगी। देखते ही देखते उसकी तबियत बिगड़ने लगी और बेहोश हो गई। साथ की छात्राओं ने इसकी शिक्षकों को जानकारी दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *