सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
समलैंगिक पति ने लड़कियों में रुचि न होने की बात कहकर पत्नी से तलाक मांगा है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पांच ससुरालियों के खिलाफ धोखे में रखकर शादी करने और प्रताड़ित किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 29 मई 2021 को शहर के एक युवक के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के बाद पति का व्यवहार ठीक नहीं रहा।
हनीमून पर पति ने शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उसे एहसास होने लगा कि पति समलैंगिक है या शादी के पहले से शारीरिक, मानसिक बीमारी ग्रसित है। हनीमून से लौटने पर सास-ससुर को आपबीती बताई। ससुरालियों ने कुछ दिन में सब ठीक होने का भरोसा दिलाया। सास, ससुर, जेठ ने अपने घर में इसे नहीं बताने की बात कही। कुछ दिनों बाद पति को बदनाम करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान सास ने उसे पीटा भी।