UP: सपा मुरादाबाद मंडल के प्रत्याशियों की हफ्तेभर में जारी करेगी सूची, संभल में अखिलेश का नेताओं के साथ मंथन

UP: SP release list candidates of Moradabad division within week, Akhilesh brainstorms with leaders Sambhal.

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल दौरे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गुफ्तगू की। साथ ही चुनाव की तैयारी बूथ स्तर तक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को संकेत दिए कि 13 मार्च तक मंडल के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संभल आने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के काफी संख्या में नेता मौजूद रहे।

इस दौरान डॉ. शफीकुर्रहमान के परिजनों से मुलाकात की। इस बीच अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की। भरोसा दिया कि एक सप्ताह के अंदर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए पहले पार्टी की तैयारी विधानसभा और बूथ स्तर तक मजबूत होनी चाहिए।

कांग्रेस गठबंधन के साथ है। मंडल में सपा ने सिर्फ अमरोहा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है। बाकी पांच सीटें सपा के पास है। राजनीतिक दलों को अनुमान है कि 14 मार्च तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। 2009 के चुनाव में सपा ने संभल, मुरादाबाद और रामपुर सीट पर जीत दर्ज की थी।

मंडल की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन चल रहा है। टिकट के नए दावेदार भी सामने आएं हैं। हालांकि सपा ने टिकट घोषित करने के लिए प्रत्येक जिले के तीन-तीन दावेदारों की सूची तैयार कर ली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *