श्रीकृष्ण जन्मभूमि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय की ओर से सीजेएम कोर्ट में शाही ईदगाह के सचिव के खिलाफ मुकदमे को अर्जी दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा उनके खिलाफ कोर्ट में झूठा आपराधिक रिकॉर्ड पेश किया गया है। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए 5 फरवरी को सुनवाई की तिथि नियत की है।
शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव तनवीर अहमद ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में 21 मुकदमों व एक हिस्ट्रीशीट का रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किया था। दावा किया कि इन सभी में आशुतोष पांडेय नामजद हैं। इसके विरोध में आशुतोष पांडेय द्वारा अर्जी कोर्ट में पेश की गई। उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगी।
इसके साथ ही तनवीर अहमद के खिलाफ बार एसोसिएशन, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शिकायत की गई है कि उनके खिलाफ 26 केस होने के बाद भी वह मथुरा न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। उनका वकालत का रजिस्ट्रेशन निरस्त होना चाहिए।