UP: वरिष्ठ भाजपा नेता के घर में मिला नर कंकाल, कुछ ही दिन पहले खरीदा था; बोले- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं

skeleton found in senior BJP leader house bought just a few days ago said nothing to do with it

वरिष्ठ भाजपा नेता के घर में मिला नर कंकाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कस्बा अछनेरा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेरमैन ने कुछ महीने पहले जिस मकान को खरीदा था, उसमें से नर कंकाल मिला। ये खबर तेजी से जब फैली तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस बारे में जब भाजपा नेता से बात की गई तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस कंकाल से उनका कोई लेना देना नहीं है। ये मकान तो उन्होंने कुछ ही समय पहले खरीदा है। अभी इसकी रजिस्ट्री भी नहीं हुई है। 

ये है मामला 

कस्बा अछनेरा में एक पुश्तैनी मकान को तोड़ते समय एक लकड़ी का बक्शा मिला। इस बक्शे को खोला गया तो उसमें से नर कंकाल मिला। ये देख मजदूर और परिवार के लोग डर गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गई। इस मकान को तुड़वा रहे भाजपा नेता अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस मकान का सौदा जरूर हुआ है, लेकिन अभी तक ये मकान उनके नाम नहीं आया है। आपसी संबंध में उन्होंने मकान पर काम शुरू करा दिया था। इस नर कंकाल से उनका कोई मतलब नहीं है। 

ये भी पढ़ें – मैजिक शो: पर्दा उठते ही डांस करती आई युवतियां, फिर की ऐसी हरकतें; शर्म से पानी-पानी हो गए दर्शक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *