UP: रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आई बाइक, पांच सौ मीटर तक घिसटती रही

UP: Bike hit by train while crossing railway track, dragged for five hundred meters

UP
– फोटो : संवाद

विस्तार


मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे मऊ -बलिया रेल मार्ग पर हरलधरपुर रेलवे हाल्ट पर ट्रैक पर करते समय एक बाइक इंटरसीटी एक्सप्रेस की चपेट मेंं आ गई। गनीमत रहा कि बाइक पर सवार दाे लोग बाल- बाल बच गए।  ट्रेन में बाइक फंसने के बाद करीब पांच सौ मीटर तक घीसती रही। कुछ देर बाद किसी तरह चालक कोे जानकारी मिली तो ट्रैक पर ट्रेन को रोका गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह बाइक का ट्रेन के नीचे से निकाला गया। घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और पुलिस भी पहुंची रही। हालाकि घटना के बाद बाइक सवार दोनों वहा से फरार हो गए। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। करीब पैतालिस मिनट बाद बाइक को ट्रेन से निकलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *