UP: रिश्तेदार तो कभी पिता और दोस्त बनकर खाते कर रहे खाली, पुलिस की सतर्कता पर भी सेंध; ऐसे करें बचाव

cyber criminals are impersonating people and stealing money from their accounts In Firozabad

Cyber Crime
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में साइबर अपराधी आपका परिचित बनकर आपके खातों में सेंध लगा रहे हैं। ठग कॉल करके मामा-फूफा तो कभी पिता का दोस्त बताकर आर्थिक मदद मांग रहे हैं। कई बार शातिर कॉल करके कह रहे हैं कि आपके पापा को रुपये भेजने थे। ज्यादा रुपये चले गए बाकी के रुपये वापस कर दो। 

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अगर आपके पास भी ऐसी कोई कॉल आए तो जाल में फंसे नहीं और रुपये देने से पहले अपने रिश्तेदार या पिता को कॉल करके इसे सत्यापित कर लें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये कॉल रिकॉर्ड करके परिचित की आवाज निकालकर ठगी कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *