Cyber Crime
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में साइबर अपराधी आपका परिचित बनकर आपके खातों में सेंध लगा रहे हैं। ठग कॉल करके मामा-फूफा तो कभी पिता का दोस्त बताकर आर्थिक मदद मांग रहे हैं। कई बार शातिर कॉल करके कह रहे हैं कि आपके पापा को रुपये भेजने थे। ज्यादा रुपये चले गए बाकी के रुपये वापस कर दो।
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अगर आपके पास भी ऐसी कोई कॉल आए तो जाल में फंसे नहीं और रुपये देने से पहले अपने रिश्तेदार या पिता को कॉल करके इसे सत्यापित कर लें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये कॉल रिकॉर्ड करके परिचित की आवाज निकालकर ठगी कर रहे हैं।