UP: राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस तलाश में जुटी

attempt made to spoil atmosphere by making objectionable posts viral on Ram temple in Etah

अयोध्या में राम मंदिर।
– फोटो : एएनआई

विस्तार


उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज कस्बा में सोशल मीडिया पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रही है। इसके वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा बनी हुई है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति के द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई है। 

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री ने कहा कि यह पोस्ट क्षेत्र और देश का माहौल बिगाड़ने वाली है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री राजकुमार सिंह राठौर ने कहा सोशल मीडिया के जरिए अशांति फैलाने की कोशिश की गई है। इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

कस्बा इंचार्ज रितेश ठाकुर का कहना है कि जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, वह कस्बे में नहीं रहता है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *