
आचार्य प्रमोद कृष्णम
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को आधिकारिक पत्र जारी कर यह जानकारी दी।
पत्र में कहा गया है कि प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में प्रमोद कृष्णम कई मुद्दों पर कांग्रेस और अपने नेता की आलोचना के कारण सुर्खियों में आ गए थे। शनिवार को कांग्रेस से हुए निष्कासन के बाद रविवार को आचार्य प्रमोद की पहली प्रतिक्रिया आई। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निष्कासित होने पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि प्रमोद कृष्णम लगातार सार्वजनिक मंचों पर खुलकर विरोध करते रहे हैं।
राम और “राष्ट्र”
पर “समझौता” नहीं किया जा सकता. @RahulGandhi
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 11, 2024