UP: युवक गांव की युवती ने लड़ा रहा था इश्क.. प्रेमिका हो गई गर्भवती, लोगों ने दोनों की मंदिर में करवाई शादी

UP: young man was courting village girl. His girlfriend became pregnant, people got marriage done

प्रेम विवाह

विस्तार


रामपुर के मिलकखानम क्षेत्र के गांव की युवती प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई। परिजन को जानकारी हुई तो युवती से पूछताछ की। युवती ने थाना अजीमनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के बारे में जानकारी दी। प्रेमी युगल एक ही संप्रदाय और बिरादरी के हैं।

इसके चलते दोनों के परिजनों की सहमति से गांव के एक मंदिर में उनकी शादी करा दी गई। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार एक साल पहले युवती अपनी रिश्तेदारी में थाना अजीमनगर के युवक के गांव गई थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।

युवक दिल्ली में नौकरी करता है। बाद में दोनों में बातचीत शुरू हो गई। बाद में प्रेमी युगल मिलने भी लगे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। युवती के पेट में दर्द होने पर जांच कराई गई तब पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है। परिजनों ने पूछताछ की तो युवती ने बताया कि टांडा क्षेत्र के गांव निवासी युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है।

युवती ने प्रेमी से शादी करने की इच्छा जताई। परिजनों ने जब जानकारी की तो दोनों एक ही बिरादरी के निकले। गांव के संभ्रात लोगों ने दोनों पक्षों को बुलाया और शादी कराने की बात रखी। इस पर दोनों ही पक्ष राजी हो गए। रविवार को मिलकखानम थाना क्षेत्र के गांव स्थित मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *