
Agra News : मोबाइल की लत।
– फोटो : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में लापता हुए 11 वर्षीय बालक को पुलिस ने दो दिन में खोज निकाला। मोबाइल नहीं देने पर नाराज होकर बालक आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंच गया था। बालक को जीआरपी ने अकेले भटकते देखा तो पूछताछ की। इसके बाद थाना पुलिस की मदद से बच्चे को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के नगला किशनलाल मोहल्ले का है। मूलरूप से बिहार निवासी गायत्री देवी, पति चंद्रभूषण और 11 वर्षीय बेटे के साथ किराए पर रहती हैं। दोनों मजदूरी करते हैं। बेटा तीसरी क्लास में पढ़ता है। आठ मार्च को शाम के समय अचानक बाहर खेलने के दौरान वह लापता हो गया। दंपती ने थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
नाराज होकर घर से निकल गया था
पुलिस की तीन टीमों ने नगला किशनलाल से लेकर रामबाग चौराहे तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इसी दौरान जानकारी मिली कि लापता बालक कैंट जीआरपी की अभिरक्षा में है। इसके बाद थाने में बालक को लाकर परिवार के लोगों के सुपुर्द किया गया। एसएसआई सुरेंद्र राव ने बताया बालक इकलौता पुत्र है। मोबाइल फोन न देने से नाराज होकर घर से निकल गया था।