UP: ‘मेरे साथ पत्नी की तरह रहो…’, ससुर ने बहू के सामने रखी ये शर्मनाक शर्त, विरोध पर किया घिनौना कांड

Live with me like a wife father-in-law put shameful condition in front of daughter-in-law in bareilly

घर में अकेली थी बहू, ससुर आया और…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पर उसके ससुर ने पत्नी के साथ रहने के लिए दबाव बनाया। महिला के विरोध पर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित महिला ने बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि उसकी शादी 2023 में हुई थी। शादी के बाद पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पिछले महीने महिला को अकेला पाकर उसके ससुर ने गलत हरकत की। उसे पत्नी की तरह रहने को कहने लगा। 

विरोध पर महिला की पिटाई कर दी। ससुर की हरकतों की शिकायत करने पर पति और उसके परिजनों ने मारपीट की। यह लोग दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांगने लगे। साजिश के तहत पति कहीं चला गया। 

पति के चाचा और भाई ने महिला को पति के ही अपहरण केस में फंसाने की धमकी दी। ससुराल वालों ने महिला की जेवर भी हड़प लिया है। पीड़ित महिला गर्भवती है। उसने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *