- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- Utkarsh Bank Will Become A Partner In 1 Trillion Dollar GDP In UP Managing Director Of Utkarsh Small Finance Bank In Varanasi, Govind Singh Said, Will Provide Services To Every Village.
वाराणसी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोविंद सिंह, प्रबंध निदेशक/सीईओ, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
पूर्वांचल का उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार बनेगा। 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, जूडिशियरी, एजुकेशन, हैवी इंडस्ट्री के विस्तार में मददगार बनेगा। 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत कुल 875 ब्रांच में नए रोजगारों को बढ़ावा देगा। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक गांव में रोजगार के अवसरों में आर्थिक सहयोग करेगा और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को आगे ले जाएगा। वाराणसी में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोविंद सिंह ने दैनिक भास्कर से आगामी योजनाओं को साझा किया।
14 साल में बैंक का 26 राज्यों में विस्तार