UP में तेज रफ्तार कहर, कार ने बाइक सवार सहित 4 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर हुई मौत

जौनपुर. यूपी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिले के जफराबाद थाना के स्थानीय कस्बे के ताडतला मुहल्ले में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक समेत चार लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जो जिला चिकित्सालय में जिंदगी मौत से जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक जफराबाद क्षेत्र के समैसा गांव निवासी ओमकार यादव की लड़की जया की मंगलवार को शादी थी.

बुधवार को सुबह बारात विदा हो गयी लेकिन कोई जरूरी सामान छूट गया था. ओमकार का पुत्र देव आशीष यादव अपने एक साथी के साथ सिरकोनी धौरहरा से सामान देकर लौट रहा था. लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर कार की रफ्तार अत्याधिक तेज थी. उक्त स्थान पर स्थित एक गुमटी मे कुछ लोग चाय पी रहे थे तभी कार ने वहां मौजूद तीन लोगों तथा एक बाइक से जा रहे युवक को रौंद दिया. कार की चपेट में आये सेवालाल, राजदेव यादव तथा शहनवाज की मौत हो गई वहीं जवाहर पाल के 23 वर्षीय पुत्र बाबा पाल को अत्याधिक गम्भीर चोट आई है जो जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है.

घटना के बाद लोगों ने कार चला रहे देवा आशीष यादव तथा कार में सवार एक अन्य युवक को पीटना शुरू कर दिया. उसी समय कुछ लोगों ने दोनों को एक घर में घुसाकर बचा लिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया. मामला काफी उग्र होने लगा, तब तक सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

उन्होंने घटनास्थल की स्थिति को डेढ़ घण्टे तक सामान्य किया, उसके बाद कार चालक व उसके साथी को निकाल कर अपने कस्टडी में लेकर थाने भेजवाया. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार दो युवकों की जान बच गयी. हालांकि हादसे में दोनो को मामूली चोट आयी थी.

Tags: Jaunpur crime news, Jaunpur news, Road accident, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *