UP: मुरादाबाद डीएम ने दो जेई को भिजवाया थाने, सड़क का काम नहीं कर रहे थे शुरू, दो दिन का समय देने पर छोड़ा

UP: Moradabad DM sent two JEs to the police station, they did not start the road work

मुरादाबाद कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते डीएम मानवेंद्र सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड और यूपी को जोड़ने वाली मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग को फोर लेन बनाने में अभी कई बाधाएं आ रही हैं। डीएम का कहना था कि रोड के लिए 90 प्रतिशत कब्जा दिलाने के बावजूद एनएचएआई से काम नहीं किया। निर्माण नहीं होने से नाराज डीएम ने अवर अभियंताओं को थाने में बैठा दिया।

इसके बाद उन्होंने दो दिन में काम शुरू करने का भरोसा दिया तो पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। जिला प्रशासन ने ठाकुरद्वारा मार्ग की जमीनों का अधिग्रहण कर लिया है। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एनएचएआई के अभियंताओं से उनकी चार बैठकें हुई।

तय हुआ कि 90 प्रतिशत जमीन पर कब्जा होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआई ने मार्ग को बनाने के लिए 625 करोड़ का टेंडर निकाला था। मैनपुरी जिले की फर्म राज कारपोरेशन को इस मार्ग का ठेका लिया। इस मार्ग के मामले में सीएलओ ने पूछताछ के लिए एनएचएआई के अवर अभियंताओं को बुलाया था।

काम नहीं शुरू करने पर डीएम ने अभियंताओं से पूछताछ की। स्पष्ट जवाब नहीं देने पर डीएम ने दोनों अभियंताओं को थाने में लेकर जाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों अभियंताओं को थाने में बैठा लिया।

इस मामले में दिल्ली के अधिकारियों ने डीएम से सिफारिश की। तय हुआ कि एनएचएआई दो दिन में सड़क का काम शुरू कर देगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों अवर अभियंताओं को छोड़ दिया। इस मामले में एनएचएआई ने जिला पुलिस से फोर्स की मांग की है।

उत्तराखंड को जोड़ने वाले 39 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोर लेन में तब्दील करना है। एनएचएआई ने रोड के गड्ढों को पाटकर सड़क को ठीक किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *