UP: महिला को खेत पर अकेला देख बिगड़ी युवक की नीयत, पहुंच गया पास और करने लगा गंदी हरकतें; फिर जो हुआ

case has come to light of molestation with woman who had gone to cut fodder in field in Kasganj

woman crime
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में खेत में चारा काटने गई महिला से छेड़खानी की गई। महिला का पति जब आरोपियों के घर विरोध जताने पहुंचा तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में महिला ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 25 जनवरी की दोपहर एक महिला चारा काटने के लिए खेत पर गई थी। खेत पर मौजूद गांव का उदयवीर महिला से छेड़छाड़ करने लगा। महिला की चीख पुकार करने पर अन्य लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। महिला ने घटना की जानकारी पति सहित अन्य परिजनों को दी। 

विरोध जताने के लिए उसका पति आरोपी उदयवीर के घर पहुंचा। वहां मौजूद उदयवीर के भाई सुनवीर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पति व महिला थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *