UP: मंडल में भाजपा ने पिछड़ों पर लगाया दांव, रामपुर, संभल-अमरोहा से पुराने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

bjp first list lok sabha election 2024 BJP bets on backward classes in Moradabad division

bjp first list
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद मंडल की चार लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नगीना सुरक्षित सीट को छोड़कर तीन सीटों पर भाजपा ने पिछड़ों पर दांव लगाया है। रामपुर, संभल और अमरोहा लोकसभा सीट पर पार्टी ने पुराने चेहरों को ही मैदान में उतारा है। मुरादाबाद और बिजनौर सीट पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है।

मुरादाबाद मंडल में छह लोकसभा क्षेत्र हैं। इसमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और नगीना सीट है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा मंडल की सभी छह सीटें हार गई थी। जबकि 2014 में चुनाव में पार्टी ने मंडल की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

इस बार 2014 के प्रदर्शन को दोहराने के लिए जातिगत समीकरण के मंथन के बाद भाजपा ने शनिवार शाम लोकसभा के उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें मुरादाबाद मंडल की चार लोकसभा सीटें शामिल हैं। पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी, संभल से पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा से पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है। 

ये सभी पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं। वहीं सुरक्षित सीट नगीना से भाजपा ने विधायक ओम कुमार पर दांव लगाया है। मुरादाबाद और बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। यहां भी जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *