
अदालत परिसर में दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड
– फोटो : फाइल
विस्तार
यूपी के सोनभद्र जिले के दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड पर दुष्कर्म के आरोप मामले में गुरुवार को भी कोई फैसला नहीं हो सका। विधायक की ओर से जिला जज के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर सुनवाई को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की गई है। फिलहाल जिला जज ने इस पर कोई निर्णय नहीं दिया गया है। मामले की अगली तारीख 17 अक्तूबर नियत की है।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड पर अपनी नाबालिग बहन के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना वर्ष 2014 की है। तब रामदुलार गोंड की पत्नी गांव की प्रधान थीं। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था।
विधायक के अधिवक्ता ने न्याय न मिलने का जताया अंदेशा
इस मामले में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर गुरुवार को फैसले की तिथि तय थी। माना जा रहा था कि दोपहर बाद केस में महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है।