UP बोर्ड परीक्षा में लगेगा वॉइस रिकॉर्डर, 55 लाख स्टूडेंट देंगे एक्जाम

UP Board Exam 2024: एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था यूपी बोर्ड की 2024 की परीक्षा के लिए, यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के लगभग 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसके लिए यूपी बोर्ड ने संभावित 7864 केंद्रों की सूची जारी की थी. ऐसे में अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची इसी हफ्ते जारी हो सकती है. संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से 30 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं. इसके लिए बोर्ड अलग-अलग जिलों से आई आपत्तियों के निस्तारण करने में जुटा हुआ है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जानी है.

बता दें कि बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस से संभावित परीक्षा केंद्रों को लेकर मिल रहीं आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए थे. आपत्तियां निस्तारण के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. यूपी बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल के मुताबिक ऑनलाइन मिली आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है कि इसी हफ्ते केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएंगी. साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए कॉपियों के छपने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है. उत्तर पुस्तिकाओं को जल्द ही दूसरे जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

वॉइस रिकॉर्डर और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. नकल रोकने के लिए इस बार भी सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर वाले परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हालांकि नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गये हैं. यूपी बोर्ड की 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़ें-
OSSC CGL 2022 Result: ओएसएससी सीजीएल 2022 का रिजल्ट घोषित, इस स्टेप से करें डाउनलोड
School Closed: स्कूलों में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, इस तारीख तक रहेंगे बंद, बच्चे चेक कर लें पूरी डिटेल

Tags: 12 Board Exam, UP Board, UP Board Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *