UP: बुजुर्ग किसान की नृशंस हत्या, तब तक पीटा…जब तक खून सनी लाठी टूट न गई, दरिंदगी देख दहल उठा सबका दिल

Farmer beaten to death with sticks while sleeping in Banda, son files murder report against one

banda farmer murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांदा जिले में खेत में बने ट्यूबवेल के बाहर छप्पर डालकर सो रहे 70 वर्षीय किसान की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर कालिंजर थाना पुलिस समेत एएसपी और सीओ ने मौका मुआयना किया। बेटे ने एक युवक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कालिंजर थाना क्षेत्र के छतैनी गांव निवासी किसान रघुनंदन (70) अपने खेत में बने ट्यूबवेल के बोर वाले कमरे के बाहर छप्पर डालकर चारपाई में सो रहे थे। बुधवार की रात किसी ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह रघुनंदन के दामाद राममिलन सबसे पहले खेत पहुंचे और शव देखकर पुलिस व परिजनों को सूचना दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *