![UP: बुखार ने मचाया ऐसा कहर, पांच दिन में दो बच्चियों और तीन महिलाओं की मौत, दहशत से कांप उठा पूरा गांव Three women and two girls death from dengue fever in a village of Shamli district](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2016/08/31/bahraich-district-hospital-childrens-ward-in-a-child-suffering-from-meningitis_1472667132.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शामली के एक गांव में बुखार से पांच की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शामली जनपद में कैराना क्षेत्र के गांव नगला राई में पांच दिन के अंदर डेंगू से ग्राम प्रधान की पत्नी सहित तीन महिलाओं और दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। पांच दिन के अंदर पांच मौतों से गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत की जानकारी होने से इनकार किया है।
नगला राई के ग्राम प्रधान यूसुफ ने बताया कि चार दिन पहले उनकी पत्नी 58 वर्षीय सफीना को बुखार आ गया था। उन्होंने सफीना का उपचार शामली के प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया, जहां पर जांच के दौरान पता चला कि उनकी पत्नी को डेंगू है और प्लेटलेट्स भी घटकर 18000 रह गई थी।