नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली, नोए़डा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाके में रविवार को हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस दौरान तेज रफ्तार हवा भी चली, जिसेस मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार हैं. आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश-बिहार में आज यानी 4 मार्च के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ-कानपुर में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और आंधी-पानी की संभावना है. साथ ही बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी आज बादल की बौछारें हो सकती हैं. आईएमडी की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी होगी. बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है. बीते दिनों की बारिश के बाद से ठंड थोड़ी बढ़ गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली में हवा की स्पीड 30 हो सकती है. बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, तेज रफ्तार से हवा चली और बारिश हुई.

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी बर्फबारी की उम्मीद है. आज यानी 4 मार्च से यूपी-दिल्ली और हरियाणा-पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि की तीव्रता कम हो जाएगी. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.
.
Tags: IMD alert, Weather news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 06:40 IST