Weather Forecast, IMD: देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड की विदाई हो रही है. लेकिन कई राज्यों में बारिश ने लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी हिमालय की तरफ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. 19 से 21 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली की मौसम की बात करें तो यहां रविवार के बाद हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि, हवा की गति चार से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, रविवार के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलेगा.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच वार्ता खत्म, रविवार को फिर होगी अगले दौर की बातचीत
वहीं IMD ने 18 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी, 2024 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
आज कहां-कहां बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम बारिश संभव है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर 17 से 21 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है.
18 और 19 फरवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 19 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बर्फबारी संभव है. 16 फरवरी को बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.
.
Tags: Heavy Rainfall, Imd, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 05:49 IST