UP: बलिदानी कैप्टन शुभम की मां ने मंत्री से कहा था प्रदर्शनी मत लगाओ, अब पिता का वायरल हो रहा ये बयान

father of martyr Captain Shubham Gupta released video regarding matter of taking cheque In Agra

UP: बलिदानी कैप्टन शुभम की मां ने मंत्री से कहा था प्रदर्शनी मत लगाओ, अब पिता का बयान हो रहा वायरल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने शनिवार को 50 लाख रुपये के चेक मामले में एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि चेक लेते समय कैप्टन शुभम की मां भावुक हो गईं थीं। इस मामले में अब अनावश्यक टीका-टिप्पणी बंद होनी चाहिए।

शनिवार को जारी वीडियो संदेश में पिता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश परिवार को ढांढस बंधाने और योगीजी का संदेश लेकर आए थे। मैंने स्वयं और परिजन ने शहीद की मां पुष्पा देवी को बाहर बुलाया था। वह तीन दिनों से रोये जा रहीं थीं। कष्ट में थीं। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: मैरिज होम में चल रहा था शादी समारोह… चोरों ने लाखों रुपये और जेवर से भरा बैग किया पार, मची अफरातफरी

कहा कि हमने उन्हें बाहर बुलाया और दिखाया कि पूरा शहर बेटे की शहादत को नमन करने आया है ताकि उनका मन बेटे के शौर्य को देखकर ठीक हो जाए। तभी चेक प्रदान किए गए। जो टिप्पणी की जा रही हैं, वो उचित नहीं है। उनकी अपील है कि अनावश्यक टीका-टिप्पणी बंद होनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *