UP: बरेली जंक्शन पर गलत ट्रैक पर गई मालगाड़ी, पटरी से उतरे डिब्बे, टला बड़ा हादसा, 15 ट्रेनें हुई प्रभावित

Two coaches of goods train derailed in Bareilly

टल गया कोई हादसा…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली जंक्शन पर शनिवार रात बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच रन थ्रू लाइन (लूप लाइन) से गुजरने वाली मालगाड़ी प्वाइंट में खराबी कारण प्लेटफॉर्म नंबर दो की तरफ बढ़ गई। इससे मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। कई मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। यार्ड के प्वाइंट और चकरेल पर मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा फंसने से प्लेटफॉर्म नंबर दो के साथ बीच की रन थ्रू लाइन भी ठप हो गई। इससे करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

अचानक कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदलना पड़ा। इससे यात्रियों में आपाधापी मच गई। गनीमत रही कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ठहराव लेने वालीं अप लाइन की ट्रेनें देरी से चल रही थीं। हादसे के समय ही 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आना था, लेकिन यह ट्रेन देरी से थी। दो ट्रेनें आमने-सामने एक ही ट्रैक पर आने से बड़ा हादसा हो सकता था।

शनिवार रात मुरादाबाद की ओर से आ रही लोडेड मालगाड़ी को शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन जाना था। मालगाड़ी रात करीब 10:20 बजे बरेली जंक्शन के यार्ड पहुंची। यार्ड में चकरेल से मालगाड़ी का प्लेटफॉर्म तय होना था। मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर एक ओर दो के बीच की रन थ्रू लाइन से गुजरना था। चकरेल में चाबियां ढीली होने के कारण मालगाड़ी रन थ्रू लाइन के स्थान पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंच गई। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *