संभल में बंदर भगाने के लिए पोस्टर चिपका रहे लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदर भगाने के लिए नगर के मोहल्ला आलम सराय में लोगों ने लंगूर के पोस्टर का सहारा लिया है। घरों के आगे पोस्टर लगाए हैं। साथ ही बंदरों को पकड़वाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। आलम सराय के लोगों ने लोगों ने कई स्थानों पर लंगूर के आक्रामक मुद्रा में बड़े-बड़े चित्र लगाए।
हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बंदरों को पकड़वाए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि काफी समय से बंदरों के आतंक से परेशान हैं। यूट्यूब पर बंदरों के भगाने का तरीका खोजा। इसी के बाद मोहल्ले की गलियों में पोस्टर लगाए। इस दौरान सुशील, विक्की, रवि, सचिन, बाबू, पिंकू आदि रहे।
बंदरों के हमले में बच्ची की चली गई थी जान
दस दिसंबर को सिरसी के मोहल्ला गिन्नौरी निवासी कमलदीप की बेटी कीर्ति (6) पर बंदरों ने हमला कर दिया था। इससे बचने के दौरान वह दूसरी मंजिल से गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कीर्ति अपने दादा चंद्रपाल के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर धूप में बैठी थी। इस बची बंदरों को झुंड छत पर आ गया और दादा-पोती पर हमला कर कर दिया।
बंदरों से डरकर बच्ची भागी तो छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले भी बंदरों ने उनके घर आए एक रिश्तेदार के बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।