UP: फेसबुक पर विज्ञापन देख बुक की गाय-भैंस, एक लाख रुपये ऑनलाइन भेजे, अब डिलीवरी मिली न रकम लौटी; हो गई ठगी

One lakh rupees defrauded from young man in Etah while buying cow buffalo on Facebook In Etah

फेसबुक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को फेसबुक के जरिए गाय-भैंस खरीदना मंहगा पड़ गया। साइबर अपराधियों ने झांसे में लेकर छह बार में एक लाख से अधिक रकम ठग ली। अब पीड़ित ने साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला नैंया का है। गांव निवासी अखिलेश कुमार पुलिस को शिकायती पत्र दिया। बताया कि फेसबुक पर अशोक शर्मा डेयरी के नाम से गाय-भैंस खरीदने का विज्ञापन प्रदर्शित किया गया था। उस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो व्हाट्सएप पर गाय-भैंस के फोटो भेजे। इसके बाद बात होने लगी तो आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे गए।

यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच

साइबर ठगों ने पहली बार आठ सितंबर को एडवांस के रूप में आठ हजार रुपये फोन-पे पर मंगवाए। नौ सितंबर को कई बार में फिर रुपये मंगवाए। कहा कि आगरा में कृष्णा होटल के पास गाड़ी खड़ी है जो गाय-भैंस लेकर निकल गई है। जब गाड़ी का नंबर मांगा तो फर्जी नंबर प्लेट का फोटो भेज दिया। 

यह भी पढ़ेंः- कातिल बेटा: मां पर सिलबट्टे से तब तक किए थे वार…जब कि मर न गई, पुलिस के सामने उगली हकीकत तो सुन कांप गई रूह

अखिलेश वहां खड़ा गाड़ी का इंतजार करता रहा। गाड़ी नहीं आई तो 10 सितंबर की सुबह करीब सात बजे फोन किया। बताया गया कि पुलिस ने गाड़ी पकड़ ली है। आप 24 हजार रुपये फोन-पे पर भेजो। तब गाड़ी भेजी जाएगी। गुमराह करके एक लाख दो हजार रुपये ठग लिए। थाना प्रभारी सुभाष बाबू कठेरिया ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच साइबर सेल से कराई जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *