UP: प्रियंका ने ऑनलाइन मंगाई थीं रस्सियां, मोबाइल खंगाल रही है पुलिस, पांच साल में आठ लोगों ने की खुदकुशी

Priyanka had ordered ropes online, police is scanning her mobile, eight people committed suicide in five years

IIT Kanpur Suicide
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर आईआईटी में गुरुवार को केमिकल इंजीनियर प्रियंका जायसवाल (29) ने फंदा लगाकर जान दे दी। हॉस्टल के कमरे में शव पंखे से लटका मिला। प्रियंका ने केमिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी करने के लिए 29 दिसंबर को ही प्रवेश लिया था। पुलिस ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आईआईटी में एक माह के भीतर यह तीसरी आत्महत्या है। 19 दिसंबर को जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग में शोध स्टाफ सदस्य डॉ. पल्लवी और 10 जनवरी को मेरठ निवासी एमटेक सेकेंड ईयर के छात्र विकास मीणा ने आत्महत्या की थी। प्रियंका मूलरूप से झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रनबहियार गांव की रहने वाली थी।

करीब 20 साल पहले पूरा परिवार धनबाद शिफ्ट हो गया था। प्रियंका के पिता नरेंद्र जायसवाल बीआईटी सिंदरी में तैनात हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रियंका ने केमिकल इंजीरियरिंग से पीएचडी करने के लिए दाखिला लिया था। वह हॉल नंबर चार के कमरा नंबर 312 में अकेले रहती थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *