![UP: पत्नी-बेटी की हत्या...खुद पर चाकू से वार, पति ने सुसाइड नोट में लिखा- किसी कि गलती नहीं, सिर्फ वजह मैं हूं Murder of wife and daughter, stabbed himself with a knife, It is not anyones fault, the only reason is me](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/02/13/kanpur_1707782829.jpeg?w=414&dpr=1.0)
kanpur double murder and suicide case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में एक किराना दुकानदार ने पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद को चाकू से घायल कर लिया। सोमवार दोपहर तक जब परिवार का कोई सदस्य घर के बाहर नहीं दिखा तो पड़ोसियों ने 112 पर सूचना दी। मुख्य दरवाजा तोड़कर पुलिस घर में दाखिल हु, तो सबसे पहले किराना दुकानदार खून से लथपथ मिला।
वहीं, पास में ही जमीन पर बिछे गद्दे पर उसकी पत्नी व बेटी का शव पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दुकानदार को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हैलट रेफर कर दिया। दुकानदार की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने कर्जदारों से परेशान होकर जान देने की बात कही है।