UP: नीतीश कुमार ही विपक्षी एकता के सूत्रधार, ललन सिंह बोले- यूपी में सपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी जदयू

Lalan Singh Worship in Mirzapur said JDU will contest Lok Sabha elections with Samajwadi Party Nitish kumar

काशी विश्वनाथ मंदिर में ललन सिंह और धनंजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चुनावी रैलियों में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा धोखेबाज पार्टी है। वह लोगों की पीठ में छुरा भोंकती है। भाजपा से उनकी पार्टी का कोई वास्ता नहीं है।

ललन सिंह मिर्जापुर के चंद्रदीपा स्थित जनता दल यूनाइटेड के शिविर कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और नेतृत्व को लेकर कहीं कोई गलतफहमी नहीं हैं। नीतीश कुमार ही विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं। विपक्ष के नेताओं पर ईडी की कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा  सरकार अपनी मर्जी के मुताबिक काम कर रही है।

पांच राज्यों में हार रही है भाजपा

ललन सिंह ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में एनसीपी पर 71 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया, लेकिन 36 घंटे में ही भाजपा ने उनको अपनी वाशिंग मशीन में डालकर शुद्ध कर लिया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट के नए भवन में होगी काशी और गंगा घाट की झलक, पोर्टिको में वैदिक मंत्र

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *