मऊ जिले के रानीपुर क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम रानीपुर थाने पर 14 वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई है।
इस मामले में रात को पांच व्यक्तियों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। तहरीर के मुताबिक, जब किशोरी घर से अकेले शौच के लिए निकली थी तब अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया।
घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया कि किसी को इस बारे में बताने पर वे वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। उन्होंने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अत्री ने बताया कि घटना का एक वीडियो मिला है जिसे देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि पीड़िता के साथ जोर-जबरदस्ती हुई।
उन्होंने बताया कि पीड़िता नाबालिग है इसलिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पोक्सो एक्ट) और भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई है, जो संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।