सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फतेहपुर जिले में नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी संग खेत पर गुरुवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। मृतका के परिजनों ने युवक और उसके दो रिश्तेदारों पर किशोरी को जहरीला पदार्थ खाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किशनपुर थाना क्षेत्र के मझगवां निवासी कामता निषाद (20) की बड़ी बहन की एक गांव में दो साल पहले शादी हुई थी। उसके बहन और बहनोई दिल्ली में रहते हैं। कामता का अक्सर बहन के गांव में बहनोई के छोटे भाई के पास आना-जाना रहता था।